चंडीगढ़, 31 अगस्त (एजेंसी)
पंजाब सरकार ने राज्य के सरकारी अस्पतालों में विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं के शुल्क में संशोधन किया है, जिस पर एक सितंबर से अमल किया जाएगा। सरकार के इस फैसले का विपक्षी दल विरोध कर रहे हैं। शुल्क में संशोधन किये जाने के बाद अब एंबुलेंस सेवा के लिये प्रति किलोमीटर की पांच रुपये की जगह 15 रुपये देने होंगे। इसके अलावा ईसीजी की फीस 60 से बढ़ाकर 75 रुपये कर दी गई है। इसी प्रकार ओपीडी पंजीकरण शुल्क को पांच से बढ़ाकर दस रुपये कर दिया गया है। सामान्य वार्ड में भर्ती होने का शुल्क भी 25 की जगह 40 रुपये कर दिया गया है। आदेश के अनुसार मामूली सर्जरी का शुल्क 100 रुपये से बढ़ाकर 250 रुपये कर दिया गया है जबकि बड़ी सर्जरी के लिये 750 रुपये की जगह अब 1,200 रुपये देने होंगे। इसके अलावा निजी एसी कक्ष की फीस भी 500 रुपये से बढ़ाकर 1,000 रुपये प्रतिदिन कर दी गई है और सामान्य वार्ड में बिस्तर के लिये 30 की जगह 40 रुपये देने होंगे।