Punjab: मेहना में तारों में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल जले
Punjab News: लंबी हल्के के गांव मेहना में रविवार को सुबह एक ट्रैक्टर की तारों में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जिसमें ट्रैक्टर और पास खड़ी मोटरसाइकिल जलकर राख हो गई। ये दोनों वाहन पराली की गांठें बनाने के...
Punjab News: लंबी हल्के के गांव मेहना में रविवार को सुबह एक ट्रैक्टर की तारों में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जिसमें ट्रैक्टर और पास खड़ी मोटरसाइकिल जलकर राख हो गई।
ये दोनों वाहन पराली की गांठें बनाने के कारोबार से जुड़े तीन साझेदार जसप्रीत सिंह, गुरपिंदर सिंह और काका सिंह के थे। गुरपिंदर सिंह ने बताया कि रात करीब ढाई से तीन बजे तक खेतों में पराली गांठे बनाने के बाद उन्होंने ट्रैक्टर को लाकर काका सिंह के नोहरे में खड़ा किया गया था। सुबह करीब पांच से छह बजे के बीच अचानक ट्रैक्टर में आग लग गई, जिसकी चपेट में पास खड़ी मोटरसाइकिल भी आ गई।
नोहरे में सो रहे कारिंदे ने धुआं देखकर मालिकों को सूचित किया और टैंक में भरे पानी से आग बुझाने की कोशिश की। शोर सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे और मिलकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दोनों वाहन पूरी तरह जल चुके थे।
रुपिंदर सिंह ने बताया कि सौभाग्य से वहीं पास में खड़े अन्य कई ट्रैक्टर, बेलर से जुड़े उपकरण और बाकी साजो-सामान आग की चपेट में आने से बच गए।

