मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Punjab Accident News: समराला के पास दर्दनाक सड़क हादसा, युवा राइडर की मौत

डिवाइडर से टकराया तेज रफ्तार मोटरसाइकिल, युवा राइडर की मौत
Advertisement

समराला, 9 दिसंबर (सुरजीत सिंह/ निसं)

Punjab Accident News: चंडीगढ़ - लुधियाना नेशनल हाईवे पर गांव चहलां के निकट एक दर्दनाक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार राइडर की मौत का समाचार है।

Advertisement

मृतक की पहचान निहार खान, उम्र 32 साल, गांव गिल, जिला लुधियाना के रूप में हुई। उसे घायलावस्था में स्थानीय सिविल अस्पताल में लेजाते समय मौत हुई बताई जाती है। अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के उपरांत उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

मोटरसाइकिल राइडर के साथी प्रिंस ने बताया कि वह मोरिंडा से वापिस लुधियाना की तरफ जा रहे थे कि गांव चाहलां के पास नेशनल हाइवे के मोड़ पर मोटरसाइकिल की रफ्तार अधिक होने कारण उसका संतुलन बिगड़ा गया और वह बेकाबू होकर सड़क के डिवाइडर से टकरा गया और निहार खान की मौत हो गई।

गौरतलब है कि अक्सर राइडर नेशनल हाइवे पर तेज रफ्तार से मोटरसाइकिल चलाते हुए लुधियाना से चंडीगढ़ और वापिस आते जाते हैं, जो सड़क हादसों के शिकार होते हैं। इससे पूर्व कुछ समय पहले ऐसे ही एक राइडर ने इसी नेशनल हाइवे पर अपनी जान गंवाने के साथ एक महिला की जान भी ले ली थी।

लोगों का आरोप है कि ऐसे युवाओं पर पुलिस का कोई अंकुश नहीं और ये लोग मनमाने ढंग से अठखेलियां करते हुए सड़क पर लोगों की जान का खतरा बनते हैं।

Advertisement
Tags :
Accident NewsDainik Tribune newslatest newsPunjab Accident Newspunjab news
Show comments