चंडीगढ़/लुधियाना, 16 मई (निस)
पंजाब में रविवार को 7038 कोरोना केस सामने आये जबकि 202 मरीजों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। कर्फ्यू और लॉकडाऊन का थोड़ा असर आज लुधियाना में देखने को मिला है। पिछले 24 घंटों में 942 नये संक्रमित मामले मिले जबकि 20 व्यक्तियों ने दम तोड़ा। होशियारपुर जिले में 5 मरीजों की जान चली गयी और 355 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। पठानकोट में 330 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए जबकि 5 की मौत हो गई। कपूरथला में कोरोना से तीन महिलाओं सहित छह की मौत हो गई और 156 पॉज़िटिव केस आए।