चंडीगढ़/लुधियाना, 19 मई (निस)
पंजाब में आज 7066 कोरोना केस मिले जबकि 231 लोगों ने दम तोड़ दिया। पटियाला में ब्लैक फंगस के छह संदिग्ध केस मिले हैं जिनमें से 2 की तो मौत भी हो गयी है जबकि चार का उपचार राजिंदरा मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में चल रहा है। लुधियाना में 27 की जान चली गयी और 731 नये संक्रमित मिले। मोहाली में 903 नये केस मिले और 15 मरीजों की मौत हो गयी। जालंधर में भी 640 नये केस मिले हैं जबकि 13 की मौत हो गयी।