चंडीगढ़, 26 सितंबर (ट्रिन्यू)।
पंजाब में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण ने 54 और लोगों लील लिया। पंजाब में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 3188 हो गयी है जबकि 1588 नये केसों के सामने आने पर पीड़ितों का आंकड़ा 1 लाख 8 हजार 684 तक पहुंच गया है। वहीं, मोहाली में 10, जालंधर में 8, अमृतसर, लुधियाना में 6-6, पटियाला में 5 संगरूर में 4, पठानकोट में 3, बरनाला तथा गुरदासपुर में 2-2, फरीदकोट, फाजिल्का, फिरोजपुर, कपूरथला, मानसा, मोगा, मुक्तसर तथा रोपड़ में एक-एक व्यक्ति ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया। इसी तरह जालंधर में 195, लुधियाना व पटियाला में 172-172, मोहाली 153, गुरदासपुर 147, अमृतसर 132, पठानकोट 80, कपूरथला 79, बठिंडा 78, रोपड़ 41, होशियारपुर में 64, संगरूर व फरीदकोट 35-35, मुक्तसर 32, मानसा 34, मोगा 21, फतेहगढ़ साहिब 22, बरनाला व नवांशहर 20-20, तरनतारन में 16 तथा फाजिल्का में 12 नये मामले सामने आये हैं।
बठिंडा 148 मरीज हुए ठीक, 78 संक्रमित
बठिंडा (निस) : जिले के लिए राहत की खबर है कि गत 24 घंटों में 148 कोरोना मरीज ठीक होकर घरों को लौट चुके हैं। यह जानकारी जिलाधीश बी श्रीनिवासन ने दी। इस दौरान 778 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 78 की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है।
होशियारपुर 64 को वायरस ने घेरा
होशियारपुर (निस) : सिविल सर्जन डाॅ. जसवीर सिंह ने बताया कि जिले में आज 64 नये केस पाये गये, जिससे अब एक्टिव कैसों की संख्या 751 हो गयी है। आज ज़िला होशियारपुर में 64 नये पॉजिटिव केस सामने आये, जिनमें से 17 केस शहर से सबंधित हैं जबकि 47 केस जगहों से सबंधित हैं।
लुधियाना 172 नये मामले हुए रिपोर्ट
लुधियाना (निस) : लुधियाना में कोरोना से दम तोड़ने वालों का आंकड़ा 700 पार कर गया है। शनिवार को लुधियाना में 13 व्यक्तियों की महामारी ने जान ले ली, जिससे मरने वालों की संख्या 708 हो गई है जबकि 172 नये मामले रिपोर्ट हुए हैं। सिविल सर्जन डाॅ. राजेश बग्गा ने बताया कि आज जिनकी पुष्टि हुई है, उनमें 16 पुलिस कर्मी, 5 हैल्थकेयर वर्कर और 31 ट्रेसिंग इन प्रोसेस हैं। आज दम तोड़ने वालों में 2 जालंधर, 2 जम्मू और तरनतारन, संगरूर, मोगा से भी एक-एक संबधित है।