बठिंडा (निस)
पंजाब के विरासती शहर फरीदकोट में 850वें बाबा शेख फरीद आगमन पर्व को समर्पित विरासती मेले के दूसरे दिन जहां अलग-अलग स्कूलों के बच्चों ने लोगों को विरासत के बारे में जानकारी दी, वहीं जिला लोक संपर्क विभाग फरीदकोट के अधिकारी और कर्मचारी भी पंजाबी पोशाक पहनकर विरासत के रंग में रंगे दिखे। जिला जनसंपर्क अधिकारी एस. गुरदीप सिंह मान ने बताया कि डिप्टी कमिश्नर विनीत कुमार द्वारा विरासती काफिले में जारी हिदायतों के अनुसार अधिकारियों, कर्मचारियों को पारंपरिक पोशाक में आने के लिए कहा गया था।