चंडीगढ़,(ट्रिन्यू) :
पंजाब विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राज कुमार ने आज नयी दिल्ली में नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की। प्रो. राज कुमार ने श्री जगदीप धनखड़ को पंजाब विश्वविद्यालय में चल रही विभिन्न गतिविधियों और कार्यक्रमों के बारे में अवगत कराया। उन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय में किए जा रहे विभिन्न अनुसंधान और नवाचार पहलों और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की। प्रो. राज कुमार ने उन्हें पंजाब विश्वविद्यालय आने का न्योता भी दिया। श्री धनखड़ कल 11 अगस्त को पद की शपथ लेंगे। श्री धनखड़ देश के उपराष्ट्रपति होने के साथ-साथ पंजाब विश्वविद्यालय के अगले चांसलर भी होंगे।