जोगिंद्र सिंह/ट्रिन्यू
चंडीगढ़, 11 मार्च
पंजाब विश्वविद्यालय के बोर्ड आफ फाइनांस ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिये 1014.14 करोड़ का बजट प्रस्तावित किया है जिसमें सभी टीचर्स और नॉन-टीचर्स के लिये नये वेतनमान लागू होने से पड़ने वाले अतिरिक्त वित्तीय बोझ के लिये 399.88 करोड़ भी शामिल है। बोर्ड ने नये वेतनमान लागू करने से पड़ने वाले वित्तीय बोझ का सही-सही आंकलन लगाने के लिये एक कमेटी बनाने का भी फैसला लिया है। जो पंजाब सरकार और केंद्र/यूजीसी से एरियर आदि के लिये एडीशनल ग्रांट और बढ़ी सैलरी ग्रांट के मामले को फॉलो करेगी। पीएमएस स्कीम के लंबित पड़े 21 करोड़ रुपये की ग्रांट पर पंजाब सरकार के नॉमिनी ने इसे जल्द हल करने का भरोसा दिलाया। बोर्ड की यह मीटिंग हाईब्रिड मॉड से हुई जिसमें कुलपति प्रो. राजकुमार, डीयूआई प्रो. रेणु विग, रजिस्ट्रार एवं एफडीओ विक्रम नैयर, पंजाब सरकार के प्रतिनिधि मोहित तिवारी, फेलो सत्यपाल जैन, हरमोहिंद्र सिंह बेदी, फेलो एसके तोमर, मुकेश अरोड़ा फिजिकली उपस्थित थे जबकि यूटी के नॉमिनी ने आनलाइन मॉड से इसमें शिरकत की।
परीक्षा शुल्क से मिलेंगे 151 करोड़
प्रस्तावित बजट में 2022-23 के लिये परीक्षा शुल्क से 151 करोड़, सेल्फ फाइनांस कोर्सों से 64 करोड़, ट्रेडीशनल टीचिंग डिपार्टमेंट्स से 13.66 करोड़, यूसोल से 15.56 करोड़, सीईटी/ट्रांसक्रिप्ट/रजिस्ट्रेशन फीस से 28.70 करोड़, हॉस्टलों व स्पोर्ट्स फीस से 15.78 करोड़ की आय होने का अनुमान है। इसी तरह से अन्य मदों में भी 11.38 करोड़ की राशि मिलने की उम्मीद है। कुल मिलवाकर पीयू को इस वित्त वर्ष में 300 करोड़ की आय का अनुमान है। वार्षिक रखरखाव के लिये यूजीसी और पंजाब सरकार से मिलने वाली ग्रांट 278.08 व 36.13 करोड़ है।
पीयू अब नार्मल फंक्शनिंग की ओर : सत्यपाल जैन
बोर्ड के सदस्य और वरिष्ठ सीनेटर सत्यपाल जैन ने कहा कि आज की बैठक से यह संदेश देने का प्रयास है कि अब पीयू नार्मल फंक्शनिंग (कामकाज) की ओर लौट रही है। एफिलिएशन कमेटी बन गयी है। बोर्ड भी काम कर रहा है। सीनेट की अगली मीटिंग भी आफलाइन हो सकती है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि ग्रुपबाजी जैसी कोई बात ही नहीं रह गयी क्योंकि अब दूसरे ग्रुप का सफाया हो गया है।
पीयू सीनेट की बैठक 27 को
पीयू कुलपति ने सीनेट की अगली बैठक 27 मार्च को बुलायी है जो आफलाइन बुलायी है। दो साल के बाद यह पहला मौका होगा जब ीनेट की बैठक आफलाइन यानी फिजिकली होगी। नई सीनेट में अब तक बुलायी गयी दोनों बैठकें आनलाइन ही बुलायी गयी थी। प्रात: 11 बजे से शुरू होने वाली यह बैठक गोल्डन जुबली हाल में बुलायी गयी है। बैठक के एजेंडा में बजट सबसे प्रमुख आइटम होगी इसके अलावा खाली पदों को भरना और नैक को लेकर बनायी गयी कमेटियों पर भी चर्चा होगी।