Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बठिंडा बस स्टैंड को बाहर ले जाने का शहर में विरोध

अकाली दल ने प्रभावित दुकानदारों को दिया समर्थन

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

विकास कौशल/निस

बठिंडा, 15 अप्रैल

Advertisement

बठिंडा में मौजूदा बस स्टैंड को शहर से 6-7 किलोमीटर दूर थर्मल प्लांट में स्थानांतरित करने के फैसले से स्थानीय निवासियों, बस ऑपरेटरों और दुकानदारों द्वारा विरोध किया जा रहा है। दुकानदार जनसभाओं और बैठकों में पंजाब सरकार और शहरी विधायक जगरूप सिंह गिल का विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसके चलते शहर के कई हिस्सों में इस फैसले का विरोध करते हुए पोस्टर लगे हुए देखे जा सकते हैं। इस मुद्दे को लेकर आप सरकार और अकाली दल आमने-सामने दिखाई दे रहे हैं। शिरोमणि अकाली दल स्थानीय शहर के बस स्टैंड को मलोट रोड पर स्थानांतरित करने का कड़ा विरोध कर रहा है।

Advertisement

बस स्टैंड के साथ लगते दुकानदारों, नागरिकों और ट्रांसपोर्टरों द्वारा बठिंडा बस स्टैंड को उसकी वर्तमान स्थिति में बनाए रखने के लिए किए जा रहे संघर्ष का पूर्ण समर्थन करते हुए आज शिरोमणि अकाली दल के बठिंडा शहरी विधानसभा क्षेत्र के हलका इंचार्ज इकबाल सिंह बबली ढिल्लों ने कहा कि इससे न केवल शहरवासियों का कारोबार चौपट होगा, बल्कि आम लोगों की परेशानी भी बढ़ेगी। अगर यह बस स्टैंड मलोट रोड पर बनाया जाता है तो इससे आम लोगों को असुविधा होगी और शहर में ऑटो चालकों का आवागमन भी बढ़ेगा। दूसरी तरफ, आप पार्टी के बठिंडा शहरी विधायक जगरूप सिंह गिल ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान यातायात समस्याओं का हवाला देते हुए कहा कि बठिंडा का मौजूदा बस अड्डा वही कायम रहेगा जबकि मलोट रोड पर नया बस अड्डा शहर के भविष्य विकास के लिए जल्दी ही तैयार हो जाएगा। विधायक ने कहा कि मौजूदा बस स्टैंड पर लोकल बसें चलती रहेगी और नए पुराने बस स्टैंड के दरमियान मुफ्त

बसें चलेंगी।

Advertisement
×