समराला (निस)
समराला और माछीवाड़ा इस समय नशेड़ियों और नशा तस्करों के लिए कुख्यात इलाके हैं। पुलिस जिला खन्ना की एसएसपी अमनीत कौर कौंडल के नेतृत्व में पुलिस सख्त हो गई है। अब पुलिस नशा तस्करों को गिरफ्तार कर जेलों में तो डाल ही रही है। पुलिस ने हाल ही में 13 ड्रग तस्करों को पकड़कर जेल में डाला है और उनकी पांच करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति भी जब्त की है।