लुधियाना, 13 सितंबर (निस)
लुधियाना केंद्रीय जेल में कुछ कैदियों ने न केवल जेल वार्डन को पीटा बल्कि उसके सिर पर कुर्सी मारकर उसे घायल कर दिया। घायल वार्डन को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। थाना में दर्ज रपट के अनुसार जेल वार्डन हवालातियों की गिनती कर उन्हें बैरक से बाहर ला रहा था। उस दौरान हवालाती मनदीप सिंह उर्फ दीपा व उसके कुछ साथियों ने बैरक से बाहर आने से मना कर दिया और उससे बहस और धक्का मुक्की की। बाद में एडिशनल सुपरिंटेंडेंट के आदेश पर उक्त ब्लॉक में दीपा और उसके साथियों को बंद कर दिया गया। कुछ देर बाद दीपा ने वार्डन अमनदीप के साथ बहस शुरू कर दी। बात हाथापाई तक जा पहुंची। इसके बाद दीपा ने अपने साथियों को बुलाकर अमनदीप के सिर पर कुर्सी दे मारी। कुर्सी लगने के कारण अमनदीप की पगड़ी उतर गई। इस मामले में थाना डिवीजन नंबर 7 की पुलिस ने सहायक सुपरिंटेंडेंट गगनदीप शर्मा की शिकायत पर आरोपी गुरमुख सिंह उर्फ गोरा, गौरव कुमार, खड़क सिंह उर्फ जग्गू, सरबजीत सिंह उर्फ साबी, मनदीप सिंह उर्फ दीपा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।