Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

चिट्ठी पेश कर बोले- अंसारी पर कैप्टन और रंधावा के दावे झूठे

रंधावा के मानहानि के दावे पर सीएम मान का पलटवार

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 3 जुलाई (निस)

पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा के ख़तरनाक गैंगस्टर मुख़्तार अंसारी के बारे कुछ पता न होने के झूठ का पर्दाफाश करते हुये पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज रंधावा की तरफ से कैप्टन को लिखी चिट्ठी जारी की।

Advertisement

मुख्यमंत्री ने कहा कि रंधावा की तरफ से पहली अप्रैल 2021 को कैप्टन को लिखे पत्र से स्पष्ट होता है कि यह दोनों नेता इस सारी घटना से अच्छी तरह अवगत थे। उन्होंने कहा कि हैरानी की बात है कि यह दोनों नेता अब इस मुद्दे को लेकर अनभिज्ञता प्रकट कर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। भगवंत मान ने कहा कि वास्तव में यह दोनों नेता इस गैंगस्टर को बचाने के लिए एक दूसरे के साथ मिले हुये हैं। हैरानी की बात है यह नेता दावा कर रहे हैं कि उनको यह नहीं पता कि जेल में कौन आया या नहीं परन्तु वास्तविकता यह है कि अंसारी को बचाने की सारी साजिश उन्होंने रची। भगवंत मान ने कहा कि यह नेता झूठ बोल कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं परन्तु आने वाले दिनों में इनका हर पाप पर्दाफाश हो जायेगा।

Advertisement

रंधावा ने किया दावा

चंडीगढ़ (एजेंसी): सोमवार को कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा ने सोमवार को कहा कि वह उनका चरित्र हनन करने को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के खिलाफ मानहानि वाद दायर करेंगे। रंधावा ने मान के आरोप के संबंध में रंधावा ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री को चरित्र हनन करने की आदत है। कांग्रेस नेता ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मैं मानहानि का वाद दायर करूंगा...मैं कभी भी अपमान बर्दाश्त नहीं करूंगा।’ रंधावा ने मुख्यमंत्री को अंसारी मामले में उन्हें ‘वसूली नोटिस’ जारी करने की चुनौती भी दी। मोहाली में दर्ज जबरन वसूली के एक मामले में अंसारी जनवरी 2019 से अप्रैल 2021 तक रूपनगर की जेल में था।

Advertisement
×