ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

धान के सीजन की तैयारी : बठिंडा जोन को मिलेंगी 64 मोबाइल ट्रांसफार्मर वैन

बिजली मंत्री हरभजन सिंह बोले- गर्मी में बिजली आपूर्ति में नहीं आएगी परेशानी
बठिंडा में अफसरों से बातचीत करते बिजली मंत्री पंजाब हरभजन सिंह। -निस
Advertisement

बठिंडा, 6 मई (निस)

बिजली मंत्री पंजाब हरभजन सिंह ईटीओ ने आज बठिंडा में स्थानीय लेक व्यू गेस्ट हाउस में बठिंडा जोन के 7 जिलों बठिंडा, मानसा, मोगा, श्री मुक्तसर साहिब, फरीदकोट, फिरोजपुर और फाजिल्का से संबंधित पीएसपीसीएल के उच्च अधिकारियों के साथ विशेष बैठक की। इस बैठक के दौरान बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने बठिंडा जोन से संबंधित उपभोक्ताओं को तोहफा देते हुए कहा कि राज्य सरकार धान और गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए बठिंडा जोन के बिजली उपभोक्ताओं को 200 केवी की 64 मोबाइल ट्रांसफार्मर वैन प्रदान करेगी, ताकि उन्हें बिजली आपूर्ति से संबंधित किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े।

Advertisement

बिजली मंत्री ने कहा कि 64 मोबाइल ट्रांसफार्मर वैन मुहैया करवाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि जहां भी ट्रांसफार्मर खराब होने या अन्य तकनीकी कारणों से आपूर्ति में बाधा आती है, वहां इन मोबाइल वैन के माध्यम से कुछ ही मिनट में बिजली की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि जब तक उस स्थान पर नया ट्रांसफार्मर नहीं लग जाता या मौजूदा ट्रांसफार्मर की मरम्मत नहीं हो जाती, तब तक आपूर्ति चालू रहेगी ताकि बिजली उपभोक्ताओं को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने यह भी कहा कि धान और गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए थर्मल प्लांटों में कोयले का पर्याप्त भंडार उपलब्ध है। गर्मी व धान के सीजन के मद्देनजर बठिंडा जोन के लिए सभी उचित प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं।

इसके बाद उन्होंने तलवंडी साबो और लहरा मोहब्बत थर्मल प्लांट का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर उनके साथ सरदूलगढ़ के विधायक गुरप्रीत सिंह बनवाली, भुच्चो के विधायक मास्टर जगसीर सिंह, पीएसपीसीएल पटियाला के सीएमडी अजय कुमार सिन्हा, निदेशक वितरण इंद्रपाल सिंह, निदेशक वित्त एस.के. बैरी, डायरेक्टर जनरेशन हरजीत सिंह, चीफ इंजीनियर वेस्ट हरप्रवीन सिंह बिंद्रा के अलावा बठिंडा जोन के सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर और कार्यकारी इंजीनियर भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Advertisement