राजपुरा (निस)
ट्रैफिक पुलिस राजपुरा उस वक्त नियमों की अनदेखा करने वालों पर सख्त नजर आई जब टाउन के टाहली वाला चौक से श्री दुर्गा मंदिर रोड तक गलत पार्किंग करने वाले 10 वाहनों के चालान काट दिये जबकि एक आटो रिक्शा को बिना कागज़ात के जब्त कर लिया गया। ट्रैफिक पुलिस प्रभारी राजपुरा गुरबचन सिंह ने बताया कि आज टाउन के टाहली वाला चौक से श्री दुर्गा मंदिर रोड तक गलत पार्किंग कर ट्रैफिक व्यवस्था में बाधा डालने वाले वाहनों के 10 चालान काटे गये जबकि एक आटोरिक्शा (हरियाणा नम्बर), जो बिना कागजात चल रहा था, को जब्त कर लिया गया है। उन्होंने लोगों से अपील की कि सड़क पर वाहन आदि खड़ा करने से दुर्घटना का डर तो बना ही रहता है, ट्रैफिक व्यवस्था पर भी बुरा असर पड़ता है। इस लिये वाहनों को टाहली वाला चौक के नजदीक पार्किंग में ही खड़ा किया जाये। इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।