पुलिस पर नशा तस्करों को संरक्षण देने का आरोप, पंचायतों ने दिया धरना
अबोहर, 31 मई (निस)
सीडफार्म पुलिस चौकी के खिलाफ आठ गांवों की पंचायतों के पंच-सरपंचों ने शुक्रवार देर रात चौकी के बाहर धरना लगाया। आरोप है कि पुलिस नशा तस्करों से पैसे लेकर उन्हें छोड़ देती है और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती।
गांव ऊधम सिंह नगर की सरपंच हरजीत कौर के पति गुरदेव सिंह ने बताया कि पंचायतों ने हाल में कई नशा तस्करों को पकड़कर पुलिस को सौंपा, लेकिन वे तुरंत ही रिहा हो गए। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिसकर्मी रात को खुद नशे की हालत में रहते हैं और नशा तस्करों को संरक्षण देते हैं।
शनिवार सुबह पंचायत प्रतिनिधियों ने एसएसपी गुरमीत सिंह से मुलाकात कर शिकायतें दर्ज करवाईं। पंचों ने बताया कि क्षेत्र में प्रतिदिन लाखों रुपये का नशा बेचा जा रहा है, लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है।
दोषियों पर होगी कार्रवाई : एसएसपी
एसएसपी गुरमीत सिंह ने भरोसा दिलाया कि वह खुद क्षेत्र का दौरा करेंगे और दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, “सीडफार्म क्षेत्र पर अब हमारा विशेष फोकस रहेगा, नशा तस्करी किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”