ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

फर्द केंद्रों में काम करवाने आए लोग परेशान

2 माह से वेतन न मिलने से बरनाला में मुलाजिम हड़ताल पर
Advertisement
बरनाला, 3 जून (निस)तनख्वाह न मिलने से नाराज जिले के 5 फर्द केंद्रों के 22 कर्मचारी मंगलवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। इससे कामकाज ठप पड़ गया है। नकल न मिलने से 400 लोग वापस लौट गए। मुलाजिमों का आरोप है कि फर्द केन्द्रों में काम कर रहे 50 कर्मचारियों को पिछले 2 माह से वेतन नहीं मिला है। हड़ताल से दूरदराज से फर्द केन्द्रों में पहुंचे लोगों को वापस लौटना पड़ा। फर्द केंद्र के कर्मचारियों जसविंदर सिंह, परगट सिंह, सुधीर कुमार, प्रदीप कुमार, विनोद कुमार ने कहा कि पंजाब में 900 फर्द केन्द्र हैं जिनमें कर्मचारी लगभग 15 साल से काम कर रहे हैं, उनको कम वेतन मिल रहा है। फर्द केंद्र के कर्मचारियों ने फर्द केंद्र के प्रोजेक्टों को कड़ी मेहनत की थी, लेकिन आज तक उनको पक्का नहीं किया गया है। अब सुनने में आ रहा है कि सरकार फर्द केन्द्र के कर्मचारियों को घर भेजने की तैयारी कर रही है, इससे उनका दो माह से वेतन नहीं मिला है। मुलाजिमों ने मांग की कि कर्मचारियों का वेतन रिलीज किया जाए, उनको पक्का किया जाए, किसी भी कर्मचारी को बेरोजगार न किया जाए। बता दें कि फर्द केन्द्रों में 5 तरह की सुविधाएं मिलती हैं जिनमें जमाबंदी, नकल, फर्द, इंतकाल, प्रिंट समेत माल विभाग के दूसरे काम भी शामिल हैं।

इस मौके पर मुलाजिमों ने डीसी को मांगपत्र भी दिया। मुलाजिमों ने कहा कि हर साल जमाबंदियों के समय जब रिकॉर्ड अपडेट करना होता है, उन्होंने दिन-रात मेहनत कर सभी टारगेट पूरे किए। फर्द केंद्र में काम करवाने आए बलविंदर सिंह ने कहा कि उसने एक मकान खरीदा है जिसकी रजिस्ट्री होनी थी, इसके लिए फर्द केन्द्र से नकल लेनी थी, हड़ताल के चलते उनको नकल न मिलने के कारण रजिस्ट्री नहीं हो सकी।

Advertisement

 

Advertisement