संगरूर, 4 सितंबर (निस)
रिश्वत मामले में पकड़े गए एक पटवारी का जांच दौरान बड़ा खुलासा हुआ है। आरोपी पटवारी करोड़ों का मालिक निकला है। जिला संगरूर के हल्का खनौरी में तैनात पटवारी बलकार सिंह की संपत्ति इतनी तेजी से बढ़ी है कि विजिलेंस भी हैरान है। पता चला है कि अपनी 21 साल की नौकरी के दौरान बलकार सिंह ने 54 जगहों पर 55 एकड़ जमीन खरीदी, जिसकी कीमत करोड़ों में है। विजिलेंस के हाथ पटवारी द्वारा 1.24 करोड़ से अधिक जमीन खरीदने की भी खबरें आई हैं। बलकार सिंह ने सबसे ज्यादा जमीन संगरूर में खरीदी है। इसके अलावा भुटाल कलां, जलूह, गुजरां, बलरां, कालीपुर, हमीरगढ़, मकर साहिब, रोडेवाल, घोड़ेनाब, भुटाल खुर्द में भी जमीन खरीदी गई है। फिलहाल मामले की जांच विजिलेंस द्वारा की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि इस पटवारी के लिए पंजाब के पटवारियों ने कलमछोड़ हड़ताल की हुई है और मुख्यमंत्री ने पटवारियों को सीधी चेतावनी भी दी है कि वे कमलछोड़ हड़ताल पर जाएं, उसके बाद सरकार देखेगी कि उन्हें कलम देनी है या नहीं।
खनौरी निवासी सुदर्शन राय के साथ हुई धोखाधड़ी के बाद बलकार सिंह का भ्रष्टाचार उजागर हुआ था। खनौरी में सुदर्शन के नाम पर 14 कनाल 11 मरले जमीन थी। उनका परिवार दिल्ली शिफ्ट हो गया था। उनकी 2 कनाल 12 मरले जमीन सरकार ने घग्गर नदी को चौड़ा करने के लिए अधिग्रहीत कर ली थी। बाकी 11 कनाल, 19 मरले ज़मीन खनौरी शहर में थी।
आरोप है कि इस जमीन को हड़पने के लिए वर्ष 2018 में पटवारी बलकार सिंह ने अन्य लोगों के साथ मिलकर फर्जी वसीयत तैयार कर जमीन को पटवारी के साथी दीपक राज के नाम कर दिया गया। पूरे परिवार के झूठे बयान दिए गए। जब सुदर्शन ने इसकी शिकायत की तो जांच के बाद पटवारी बलकार सिंह का पूरा खेल उजागर हो गया। इस मामले में विजिलेंस ने केस दर्ज कर पटवारी बलकार सिंह और फील्ड लॉ ऑफिसर दर्शन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।