होशियारपुर (निस) :
सतर्कता विभाग होशियारपुर की टीम ने मुकेरियां में तैनात एक पटवारी को 45 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। टीम ने मॉल हलका मुकेरियां में तैनात पटवारी जतिंदर बहल को शिकायतकर्ता रावल सिंह की शिकायत पर पकड़ा। रावल सिंह ने आरोप लगाया था कि पटवारी ने उनकी जमीन के इंतकाल के लिए 60,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी तथा 50 हजार रुपये में बात तय हो गयी थी। इसमें से 5,000 रुपये का भुगतान पहले ही कर दिया गया था।