पटेल कॉलेज के विद्यार्थियों का निबंध प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन
राजपुरा, 21 अप्रैल (निस) स्थानीय पटेल मेमोरियल नेशनल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. चंद्र प्रकाश गांधी के नेतृत्व में तथा डॉ. मनदीप सिंह, डॉ. पवनदीप कौर की देखरेख में ‘द कॉमनवेल्थ’ की हार्टफुलनेस संस्था द्वारा पंजाबी और हिंदी भाषा में निबंध...
Advertisement
राजपुरा, 21 अप्रैल (निस)
स्थानीय पटेल मेमोरियल नेशनल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. चंद्र प्रकाश गांधी के नेतृत्व में तथा डॉ. मनदीप सिंह, डॉ. पवनदीप कौर की देखरेख में ‘द कॉमनवेल्थ’ की हार्टफुलनेस संस्था द्वारा पंजाबी और हिंदी भाषा में निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें कॉलेज की दो छात्राओं हरमनजोत कौर को वैश्विक स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त करने तथा रमनप्रीत कौर को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्रिंसिपल ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया तथा उन्हें भविष्य में भी आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर डॉ. वंदना गुप्ता, डॉ. हरिंदरपाल कौर, प्रो. अवतार सिंह ने भी विद्यार्थियों को बधाई दी।
Advertisement
Advertisement
