लुधियाना, 22 सितंबर (निस)
कनाडा गये भारतीय छात्रों के माता-पिता अपने बच्चों के भविष्य और उनकी सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित हैं क्योंकि दोनों देशों के बीच संबंध बेहद निचले स्तर पर पहुंच चुके हैं। विदेश मंत्रालय ने बुधवार को कनाडा में अपने नागरिकों और छात्रों के लिए एक सलाह जारी की, जिसमें उनसे ‘कनाडा में बढ़ती भारत विरोधी गतिविधियों और राजनीतिक रूप से क्षमा किए जाने वाले घृणा अपराधों और हिंसा’ के मद्देनजर अत्यधिक सावधानी बरतने का आग्रह किया गया। परिवारों के बीच चिंताएं बढ़ रही हैं, न केवल उन छात्रों के माता-पिता के लिए जिन्हें कनाडा जाना है, बल्कि उन लोगों के लिए भी जो वर्तमान में वहां पढ़ रहे हैं। मॉडल टाउन के परमिंदर सिंह ने कहा, ‘भू राजनीतिक तनाव बढ़ने की स्थिति में, इन चिंताओं के और बढ़ने की आशंका है।’ उन्होंने कहा कि वह टोरंटो में पढ़ रहे अपने बच्चे की भलाई को लेकर बहुत चिंतित हैं कि भविष्य में उसका क्या होगा। उन्होंने कहा कि दोनों देशों को बातचीत करनी चाहिए और इस संकट का सौहार्दपूर्ण समाधान निकालना चाहिए। यहां गांधी कॉलोनी के एक अन्य माता-पिता गोपाल जिनके दो बेटे कनाडा में पढ़ रहे हैं, बहुत चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने जीवनभर की बचत अपने बच्चों की पढ़ाई और बेहतर भविष्य के लिए विदेश भेजने में खर्च कर दी। दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने से वह काफी फिक्रमंद हैं। गोपाल ने कहा कि उन्होंने अपने बच्चों से बात की है और वे अच्छा कर रहे हैं।