सर्वसम्मति से बनी गांव रंगीया की पंचायत, बलविंदर कौर सरपंच
राजपुरा, 29 सितंबर (निस) राजपुरा इलाके के गांव रंगीया की ग्राम पंचायत सर्वसम्मति से चुनी गयी है। बलविंदर कौर को सरपंच, कमलजीत कौर, अवतार कौर, रजिंदर सिंह, सवरन सिंह तथा हरबंस सिंह को पंच चुन लिया गया। इस मौके पर...
Advertisement
राजपुरा, 29 सितंबर (निस)
राजपुरा इलाके के गांव रंगीया की ग्राम पंचायत सर्वसम्मति से चुनी गयी है। बलविंदर कौर को सरपंच, कमलजीत कौर, अवतार कौर, रजिंदर सिंह, सवरन सिंह तथा हरबंस सिंह को पंच चुन लिया गया। इस मौके पर विधायक नीना मित्तल ने नई सरपंच व उनकी टीम को बधाई देते हुये बताया कि पंजाब सरकार की ओर से सर्वसम्मति से चुनी जाने वाली पंचायतों को गांव के विकास के लिये अलग तौर पर पांच लाख रुपये की ग्रांट दी जायेगी। इससे गांवों में होने वाले विकास कार्यों से गांव की तसवीर बदलेगी। इस अवसर पर विधायक के पति अजय मित्तल, अनाज मंडी के प्रधान दविंदर सिंह बैदवान, सतरविंदर रंगीया सहित अन्य आप कार्यकर्ता मौजूद थे।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

