कूरियर से अफीम कनाडा भेजने का पर्दाफाश
कूरियर पार्सल से कनाडा में अफीम भेजने के मामले में मोगा सिटी वन थाने की 2 महीने की जांच के बाद तीन और आरोपी नामजद किए गए हैं। इनमें मंदीप कौर की सास गुलशनजीत कौर भी शामिल है। उसका साथ...
Advertisement
कूरियर पार्सल से कनाडा में अफीम भेजने के मामले में मोगा सिटी वन थाने की 2 महीने की जांच के बाद तीन और आरोपी नामजद किए गए हैं। इनमें मंदीप कौर की सास गुलशनजीत कौर भी शामिल है। उसका साथ देने वाले दो और लोगों में कुलदीप कौर और मंजीत सिंह शामिल हैं। पुलिस ने आरोपी महिला घरेलू सहायिका कुलदीप कौर और अफीम दलाल मंजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। गुलशनजीत कौर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। गुलशनजीत कौर की गिरफ्तारी के बाद एक महिला भाजपा नेता पर भी कार्रवाई हो सकती है। सिटी वन थाने के इंस्पेक्टर वरुण कुमार ने बताया कि 29 सितंबर को कूरियर पार्सल में 450 ग्राम अफीम मिलने के मामले में सिटी वन थाने की पुलिस ने 4 अक्तूबर को मंदीप कौर और उसके पति सरताज को नामजद किया था। दो महीने की जांच के बाद पुलिस ने 26 नवंबर को मंदीप कौर को उसके गोडेवाला स्थित घर से गिरफ्तार किया।इंस्पेक्टर वरुण कुमार ने बताया कि पुलिस ने नौकरानी कुलदीप कौर को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से एक ब्रीफकेस बरामद किया है, जिसमें अफीम से भरा एक बर्तन, एक लिफाफा और दूसरा सामान मिला। गुलशनजीत कौर ने अफीम से भरा बर्तन और दूसरा सामान ब्रीफकेस में रखकर अपनी नौकरानी कुलदीप कौर को दिया था।
Advertisement
Advertisement
