लुधियाना, 23 सितंबर (निस)
लगभग 8 दिन पहले यहां लोहारा क्षेत्र में एक निजी स्कूल की तीसरी मंजिल से कूदने वाली 8वीं कक्षा की 13 वर्षीय छात्रा को पीठ की हड्डी सहित कई फ्रैक्चर हुए हैं और उसका एक स्थानीय अस्पताल में उपचार चल रहा है। मामला तब सामने आई जब गुरप्रीत सिंह सीन के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की स्थानीय इकाई ने कल शाम स्कूल के सामने घटना के खिलाफ प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेता सीन ने कहा कि तीन बहनों में से एक उक्त छात्रा भी इसी स्कूल की मेधावी छात्रा है। एक दिन उसकी एक सहेली ने उससे नोट्स बनाने और असाइनमेंट पूरा करने में मदद मांगी। जब उक्त छात्रा काम पूरा करने में असमर्थ रही तो सहेली ने कथित तौर पर शिक्षक से शिकायत की और कापी चुरा लेने का आरोप लगाया। शिक्षक ने छात्रा को डांटा और कथित तौर पर उसकी बाजू पर ‘चोर’ लिख दिया। एसीपी संदीप वडेहरा ने कहा कि पुलिस को अभी तक ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है।