एक राष्ट्र एक चनाव देशहित में: सुरेश भारद्वाज
One nation one election is in national interest: Suresh Bhardwaj
बीबीएन , 8 अप्रैल (निस)
बीबीएन की अग्रसेन यूनिवर्सिटी में आज एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की जबकि मुख्य वक्ता के तौर पर पंजाब के पूर्व मुख्य सचिव सर्वेश कौशल पहुंचे। सुरेश भारद्वाज ने एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर कहा कि यह राष्ट्र हित में है इसके लागू होने से धन की बचत के साथ साथ समय की बचत होगी। और इसको लेकर जो भ्रान्तिया फैलाई जा रही है उन पर ध्यान न दे। यह नई बात नही है 1947 के बाद 1967 तक पूरे देश मे एक साथ चुनाव हुए है। यह राष्ट्र हित मे है।
मुख्य वक्ता पूर्व मुख्य सचिव पंजाब सर्वेश कौशल ने विस्तार से छात्रो को इस विषय को लेकर कई सवाल छात्रो ने किए। उन्होंने विस्तार से समझाते हुए कहा कि हमें राष्ट्र हित पर अवश्य सोचना चाहिए।
इस अवसर पर पूर्व विधायक परमजीत सिंह,नामित चांसलर सुरेश गुप्ता, उप कुलपति प्रो डॉ आर.के गुप्ता,पंकज नागलिया, जिला संयोजक रविन्द्र ठाकुर, डॉ. श्रीकांत, बलबीर ठाकुर,मान सिंह मेहता, कृष्ण कौशल, राज कुमार चौधरी,राज संधू,संजय राय,संजीव गिरी, जोनी बाल्याणा, हरबंस राणा के अलावा छात्र स्टाफ उपस्थित रहे।

