होशियारपुर, 24सतिंबर (निस)
50 लाख रूपये की फिरौती की मांग को लेकर आढ़ती के बेटे का अपहरण की साजिश शामिल एक और आरोपी को पुलिस ने आज गांव बाहन पट्टी से गिरफ्तार किया है। दो आरोपी पहले ही गिरफ्तार किये जा चुके हैं। एसपीडी रविंदरपाल सिंह संधू ने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद गांव बाहन पट्टी के निवासी अमरीक सिंह पुत्र करनैल सिंह को गिरफ्तार किया है। प्रकरण में की साजिश रचने वाला मुख्य आरोपी जगजीत सिंह है, जो पीड़ित आढ़ती की दुकान के पड़ोस में सब्जी का कारोबार करता है जबकि अमरीक सिंह के साथ भी उसके संबंध थे। उन्होने बताया कि प्रकरण में अन्य आरोपियों को भी शीघ्र काबू कर लिया जाएगा।