ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

अज्ञात वाहन की टक्कर में बाइक सवार एक भाई की मौत, दो गंभीर घायल

अबोहर, 20 मई (निस) अबोहर से करीब 8 किलोमीटर दूर हनुमानगढ़ रोड पर स्थित गांव रामसरा से पहले सेमनाले के पास सोमवार देर रात एक तेजगति अज्ञात वाहन ने शहर से अपने गांव जा रहे तीन भाइयों के बाइक को...
Advertisement

अबोहर, 20 मई (निस)

अबोहर से करीब 8 किलोमीटर दूर हनुमानगढ़ रोड पर स्थित गांव रामसरा से पहले सेमनाले के पास सोमवार देर रात एक तेजगति अज्ञात वाहन ने शहर से अपने गांव जा रहे तीन भाइयों के बाइक को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य बुरी तरह से घायल हो गए। उन्हें तुरंत सरकारी अस्पताल लाया गया जहां दोनों की हालत गंभीर होने पर उन्हें रैफर कर दिया गया। घटना में मारे गए युवक का विवाह कुछ दिन पहले ही तय हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। इस बारे में प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव रामसरा निवासी तीन सगे भाई अंकित कुमार, विशु और राजन शहर की विभिन्न दुकानों पर नौकरी करते थे। सोमवार शाम को तीनों रोज की भांति अपने अपने बाइक पर सवार होकर वापस अपने गांव जा रहे थे कि गांव से कुछ दूरी पहले सेमनाले के निकट किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना 112 हेल्पलईन व 108 एंबुलेंस पर दी। हालांकि तब तक वहां से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों ने इन तीनों को सरकारी अस्पताल में दाखिल करवा दिया।

Advertisement

Advertisement