चंडीगढ़, 27 अगस्त (ट्रिन्यू)
पंजाब विधानसभा के शुक्रवार को होने वाले एक दिवसीय सत्र से पहले करवाई गई कोरोना वायरस जांच में राज्य के पॉजिटिव विधायकों और मंत्रियों की संख्या 22 से बढ़कर 29 तक पहुंच गई है। विधायकों और मंत्रियों के बड़ी संख्या में पॉजिटिव पाये जाने पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने इन मंत्रियों तथा विधायकों के संपर्क में आने वाले विधायकों को कल होने वाले विधानसभा सत्र में शिरकत न करने की अपील की है। इस संबंध में सरकार ने विधानसभा के साथ-साथ पंजाब भवन और एमएलए होस्टल में सत्र से पहले जांच के लिए मशीनें लगाने का फैसला किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सत्र से 48 घंटे पहले कोविड टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आने वालों को ही सत्र में भाग लेने की इजाजत दी जायेगी। इस बीच, राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान 37 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया जबकि 1746 नये पॉजिटिव मामले सामने अाये।
लुधियाना में 9 की मौत, 208 नये केस
लुधियाना (निस) : प्रयासों के बावजूद कोरोना का कहर लुधियाना में कम नहीं हो रहा। आज लुधियाना में 9 कोरोना मरीजों की मौत हो गई जबकि 208 नए मामले सामने आये। सिविल सर्जन डॉ राजेश बग्गा ने बताया कि अब लुधियाना में कोरोना के मरीजों की संख्या 10, 499 हो गई है। उन्होंने बताया कि आज की आज जो पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं उनमें 26 हेल्थ केयर वर्कर भी शामिल हैं। डॉक्टर बग्गा के अनुसार आज कोरोना के जिन 9 मरीजों ने शहर के विभिन्न अस्पतालों में दम तोड़ा उनमें चार राज्य के अन्य जिलों से संबंधित हैं।
बठिंडा में तीन ने तोड़ा दम
बठिंडा (निस) : जिले में गत 24 घंटों में कोरोना से तीन लोगों की मौत हो गई। इससे जिले में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 28 हो गई है। जिलाधीश वी श्री निवासन ने बताया कि जिले में गत 24 घंटे में 70 लोग ठीक होकर घरों को लौट चुके हैं वहीं 70 नये मामले सामने आये हैं जबकि 318 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
होशियारपुर में 103 नये मरीज, 2 की मौत
होशियारपुर (निस) : जिले में बृहस्पतिवार को 1542 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें से 103 नए कोरोना पॉजिटिव मामले पाए जाने से जिले में रोगियों की कुल संख्या 1327 तक पहुंच गई है। इस बीच, जिले में दो कोविड मरीजों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या 35 हो गई है। सिविल सर्जन डा. जसवीर सिंह ने बताया कि आज पॉजिटिव पाए गए 103 मामलों में से 46 होशियारपुर शहर से हैं जबकि शेष अलग-अलग स्वास्थ्य ब्लॉकों से संबंधित हैं। इस बीच, कोविड-19 से जलालपुर निवासी एक 60 वर्षीय मरीज की मिलिट्री अस्पताल जालंधर में मौत हो गई है, जबकि 76 वर्षीय सुच्चा सिंह, निवासी गढ़शंकर की मौत मोहाली में हुई।