अब संगरूर सैटेलाइट सेंटर के मरीजों को चंडीगढ़ के डॉक्टरों से सीधे मिलेगा परामर्श
गुरतेज सिंह प्यासा/ निस
संगरूर, 17 अप्रैल
अब मालवा क्षेत्र के मरीजों को पीजीआई चंडीगढ़ तक लंबा सफर तय नहीं करना पड़ेगा। पीजीआई के टेलीमेडिसिन विभाग ने एक नई योजना तैयार की है, जिसके तहत संगरूर सैटेलाइट सेंटर में आने वाले मालवा क्षेत्र के बठिंडा, मोगा, मानसा, बरनाला, मुक्तसर, मालेरकोटला और अन्य जिलों के मरीजों को चंडीगढ़ के डॉक्टरों से सीधे परामर्श की सुविधा दी जाएगी। यह परामर्श वीडियो कॉल के माध्यम से होगा और जरूरत पड़ने पर स्थानीय डॉक्टर भी पी.जी.आई. के स्पेशलिस्ट से संपर्क कर सकेंगे। टेलीमेडिसिन विभाग के प्रमुख प्रोफेसर बिमान सैकिया ने जानकारी दी कि संगरूर सेंटर के लिए दो मॉडल प्रस्तावित किए गए हैं। पहला, पीजीआई के विशेषज्ञ डॉक्टर मरीजों से सीधे वीडियो कॉल के जरिए जुड़ेंगे। दूसरा, संगरूर के डॉक्टर मरीजों की स्थिति के अनुसार पी.जी.आई. के विशेषज्ञों से सलाह लेंगे। अब यह तय करना संगरूर के डॉक्टरों पर निर्भर करेगा कि वे किस मॉडल को अपनाना चाहते हैं।
एक सर्वेक्षण के अनुसार पीजीआई में हर साल ओपीडी में लाखों मरीज इलाज के लिए आते हैं। वर्ष 2023-24 की रिपोर्ट के अनुसार पंजाब से 10 लाख से अधिक मरीजों ने पीजीआई में ओपीडी में इलाज करवाया। लगातार बढ़ते मरीजों के दबाव को कम करने के लिए पीजीआई अलग-अलग राज्यों में सैटेलाइट सेंटर और नई सुविधाएं शुरू कर रहा है। इससे मरीजों को मानसिक और आर्थिक राहत मिलेगी।
पीजीआई संगरूर सैटेलाइट सेंटर का उद्घाटन फरवरी 2023 में किया गया था। इस केंद्र की ओपीडी की संख्या कम समय
में ही 500 से 600 के बीच पहुंच गई है। क्लिनिकल ऑन्कोलॉजी विभाग भी हाल ही में शुरू किया गया है।
