मुख्य अंश
- पंजाब में एक जुलाई से 300 यूनिट बिजली मुफ्त
पहली बार डिजिटल बजट ; 21 लाख रुपये और 800 पेड़ बचे
ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 27 जून
पंजाब का वार्षिक बजट डेढ़ लाख करोड़ रुपये से पार हो गया है। राज्य के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने सोमवार को यहां विधानसभा में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए कुल एक लाख 55 हजार 860 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। यह साल 2021-22 के बजट से 14 प्रतिशत ज्यादा है।
पंजाब में पहली बार सत्ता संभाल रही भगवंत मान सरकार ने अपने पहले बजट में प्रदेश वासियों पर किसी तरह के नये टैक्स का बोझ नहीं डाला। वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि एक जुलाई से 300 यूनिट मुफ्त बिजली योजना लागू की जाएगी। चीमा ने कागज रहित बजट पढ़ते हुए कहा, ‘पहले साल में हमारा ध्यान तीन मुख्य बातों पर होगा- बिगड़ती राजकोषीय सेहत को ठीक करना, सार्वजनिक धन का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित करके सुशासन के वादों को पूरा करना और स्वास्थ्य तथा शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करना।’ शिक्षा और स्वास्थ्य के बजट में क्रमश: 16 तथा 24 प्रतिशत की वृद्धि की गई है।
वित्त मंत्री का आकलन है कि इस साल शराब से 9648 करोड़ रुपये की आमदनी होगी। यह पिछले साल से 56 प्रतिशत ज्यादा है। जीएसटी वसूली के माध्यम से सरकार के खजाने में 4350 करोड़ रुपये का इजाफा होगा। बजट में 66 हजार 440 करोड़ परमानेंट खर्चा है। खर्चों में मुख्य रूप से वेतन, कर्जा और पेंशन आदि शामिल है। बजट में 2 लाख 63 हजार करोड़ रुपये का कर्ज दिखाया गया है। अगले साल तक यह बढ़कर 2 लाख 84 हजार 870 करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है। वित्त मंत्री ने बजट भाषण में साफ किया कि आने वाले दिनों में खर्चों में कटौती को लेकर कई योजनाएं लागू की जाएंगी।
3 सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल
15 अगस्त से शुरू किए जाएंगे 75 मोहल्ला क्लीनिक। मोहाली में पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलिएरी साइंसेज बनेगा। सड़क हादसों में घायल होने वालों को त्वरित इलाज के लिए दिल्ली की तर्ज पर शुरू होगी फरिश्ते योजना। अगले पांच वर्षों के दौरान 16 नये मेडिकल काॅलेज, 3 सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल बनाने का ऐलान किया गया है।
विद्यार्थियों के लिए ‘युवा उद्यमी कार्यक्रम’ : अब सामान्य श्रेणी के विद्यार्थियों को भी छात्रवृत्ति मिलेगी। पहली से आठवीं तक सभी विद्यार्थियों को मुफ्त वर्दी मिलेगी। सौ स्कूलों को ‘स्कूल ऑफ एमिनेंस’ के रूप में अपग्रेड किया जाएगा। दिल्ली की तर्ज पर 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए ‘पंजाब युवा उद्यमी कार्यक्रम’ शुरू करने का ऐलान किया गया। इसके तहत हर विद्यार्थी को दो हजार रुपये दिए जाएंगे। 500 सरकारी स्कूलों में डिजिटल क्लासरूम बनाने पर खर्च होंगे 40 करोड़ रुपये।
20 हजार सुझाव आये : वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि पंजाब में यह पहला मौका है जब किसी सरकार ने बजट बनाने से पहले जनता से राय ली है। उन्होंने बताया कि सरकार को अलग-अलग माध्यमों से बजट के संबंध में कुल 20 हजार 384 सुझाव प्राप्त हुए। इनमें 72.70 प्रतिशत सुझाव 31 से 40 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के थे। इसी प्रकार 27.3 प्रतिशत महिलाओं ने भी सुझाव भेजे हैं, जिन्हें बजट में शामिल किया गया।
‘एक विधायक, एक पेंशन’ से बचेंगे 19.53 करोड़
वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार का पूरा ध्यान अनावश्यक खर्चों में कटौती करने पर है। उन्होंने कहा कि सरकार इसी सत्र में ‘एक विधायक, एक पेंशन’ योजना लेकर आ रही है। इससे 19.53 करोड़ रुपये की बचत होगी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा पहली बार मोबाइल डिजिटल बजट पेश किया गया है। इससे 21 लाख रुपये की सालाना बचत होगी अौर 800 पेड़ कटने से बचेंगे।
वित्त मंत्री के ऐलान
- ट्रांसपोर्ट माफिया को खत्म करेंगे। इलेक्िट्रक गाड़ियों को बढ़ावा देंगे। राज्य में 45 नये बस स्टैंड बनेंगे और मौजूदा 61 का नवीनीकरण होगा।
- मोहाली के नजदीक फिनटेक सिटी स्थापित की जाएगी, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके लिए 490 एकड़ जमीन एक्वायर की जा रही है।
- मोहाली में 17.5 एकड़ में नयी जेल बनाई जाएगी। इसके लिए 10 करोड़ का बजट रखा गया है।
- पंजाब पुलिस के आधुनिकीकरण के लिए 108 करोड़ का बजट रखा गया है। हर पुलिस जिले में 30 करोड़ की लागत से साइबर क्राइम कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे। पुलिसकर्मियों को विदेश में भी ट्रेनिंग दिलाई जाएगी।
- पूर्व सैनिकों की मदद के लिए मोहाली में ओल्ड एज होम बनेगा।
- गरीब लोगों के लिए आटे की होम डिलीवरी शुरू होगी। इसके लिए 497 करोड़ का बजट।
- व्यापारिक कमीशन का गठन होगा, जिसके मेंबर व्यापारी और कारोबारी होंगे।
- वित्त मंत्री ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों ने टैक्स की बड़े स्तर पर चोरी की। टैक्स चोरी रोकने और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए टैक्स इंटेलिजेंस यूनिट की स्थापना की जा रही है।