मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

एनएचएम कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) पंजाब के कर्मचारियों ने बरनाला में भी दो महीने से बकाया वेतन न मिलने के विरोध में सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। इससे जिले भर में आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी और दफ्तरी कामकाज पूरी तरह...
बरनाला में प्रदर्शन करते एनएचएम कर्मचारी। -निस
Advertisement

नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) पंजाब के कर्मचारियों ने बरनाला में भी दो महीने से बकाया वेतन न मिलने के विरोध में सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। इससे जिले भर में आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी और दफ्तरी कामकाज पूरी तरह ठप हो गया है, जिससे आम जनता और मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कर्मचारियों का कहना है कि सरकार ने न तो उनके वेतन में समय पर सुधार किया और न ही पहले किए गए वादों को पूरा किया। नेशनल हेल्थ मिशन यूनियन की सदस्य संदीप कौर ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने सत्ता में आने के बाद एनएचएम कर्मचारियों को रेगुलर करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक न उन्हें नियमित किया गया है और न ही उनके वेतन में बढ़ोतरी की गई। पिछले डेढ़ साल से वेतन समय पर नहीं मिलना कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति और मानसिक स्वास्थ्य दोनों पर असर डाल रहा है।

कर्मचारियों ने स्पष्ट किया कि वेतन जारी किए बिना वे काम पर लौटेंगे नहीं। अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो वे पंजाब सरकार के मंत्रियों का घेराव करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।

Advertisement

यूनियन के अनुसार, जिले के स्वास्थ्य विभाग का लगभग 70 प्रतिशत काम इन्हीं कर्मचारियों द्वारा संचालित होता है। हड़ताल के कारण मरीजों की जांच, ओपीडी सेवाएँ और ऑनलाइन-ऑफलाइन रिपोर्टिंग पूरी तरह प्रभावित हो गई है। ब्लॉक स्तर पर भी मंगलवार से पैन डाउन हड़ताल जारी रहेगी।

Advertisement
Show comments