मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जमीन के झगड़े में गोली मारकर भतीजे की हत्या

निहाल सिंह वाला क्षेत्र के गांव माछीके में शनिवार सुबह जमीन विवाद ने खूनी रूप ले लिया, जब चाचा ने भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी। जानकारी अनुसार, माछीके निवासी नवदीप सिंह का अपने चाचा बहादुर सिंह से जमीन...
Advertisement
निहाल सिंह वाला क्षेत्र के गांव माछीके में शनिवार सुबह जमीन विवाद ने खूनी रूप ले लिया, जब चाचा ने भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी। जानकारी अनुसार, माछीके निवासी नवदीप सिंह का अपने चाचा बहादुर सिंह से जमीन को लेकर झगड़ा चल रहा था।

दोनों सुबह खेत में पहुंचे, जहां कहासुनी बढ़कर मारपीट तक पहुंच गई। गुस्से में बहादुर सिंह ने रिवॉल्वर से नवदीप पर दो गोलियां दाग दीं। युवक के गिरते ही आरोपी ने कार चढ़ाकर उसे कुचल दिया और घर लौट गया। मौके पर ही नवदीप की मौत हो गई।

Advertisement

सूचना मिलते ही डीएसपी निहाल सिंह वाला अनवर अली व थाना प्रभारी इंस्पेक्टर पूरन सिंह पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsHindi News
Show comments