संगरूर, 24 अगस्त (निस)
बाढ़ के पानी को लेकर फिरोजपुर में भतीजे ने अपने ही चाचा की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। इस घटना की जानकारी मिलने पर डीएसपी सिटी फिरोजपुर सुरिंदर बंसल और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल फिरोजपुर भेजा गया है और पुलिस मौके पर मौजूद लोगों के बयान दर्ज कर नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर रही है। सिविल अस्पताल फिरोजपुर के शवगृह में अपने पिता का पोस्टमार्टम कराने पहुंचे मृतक के बेटे इकबाल सिंह ने बताया कि भगत सिंह कॉलोनी मल्लांवाला रोड पर माडी वाला खूह में उनकी जमीन है और आज सुबह जब उनके पिता निरंजन सिंह खेत गए थे। खेत में उनके भतीजे ने उनके पिता निरंजन सिंह के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गयी।