बठिंडा (निस)
किसान यूनियन की ओर से शुक्रवार को किसान संगठनों द्वारा अपनी मांगों को लेकर भाई कन्हैया चैक पर धरना लगाया गया। करीब चार घंटे के इस प्रदर्शन के कारण बठिंडा-अमृतसर, बठिंडा-श्री गंगानगर, बठिंडा-मुक्तसर आदि मार्गों पर लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसी तरह ही रेल मार्गों पर बठिंडा किसान यूनियन की ओर से गुरुवार को लगाया गया धरना शुक्रवार को भी जारी रहा। किसान आंदोलन की वजह से ट्रेन यायात बंद रहा। अंबाला-रामपुरा फूल रेलवे ट्रैक पर किसानों द्वारा लगाए गए धरने की वजह से गाड़ियां बठिंडा होकर जा रही हैं। यह धरना भारतीय किसान यूनियन (मानसा) के जिला अध्यक्ष गुरपाल सिंह कोठे संधवावाले (एबीएलयू) और भारतीय किसान यूनियन (खोसा) के जिला अध्यक्ष कुलवंत सिंह हर्रायपुर के नेतृत्व में दोनों संगठनों द्वारा आयोजित किया गया था। प्रदर्शन में मलकीत सिंह कोटफत्ता, गुरतेज सिंह गहरी भागी, अमर सिंह थमनगढ़, मेजर सिंह अमरगढ़, सुखजिंदर सिंह कोठे फुले वाले, अमरजीत सिंह कोठे लाल, भोला सिंह गोनियाना खुर्द आदि नेता शामिल थे।