नशामुक्ति मोर्चा कल से शुरू करेगा अभियान
संगरूर, 30 अप्रैल (निस)
पंजाब सरकार द्वारा राज्य से नशे को पूरी तरह से खत्म करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में शुरू की गई मुहिम ‘नशे के खिलाफ जंग’ के तहत आज नशामुक्ति मोर्चा के मालवा पूर्वी जोन के संयोजक जगदीप सिंह जग्गा ने मोर्चा द्वारा जिला संगरूर में की जाने वाली गतिविधियों के बारे में पदाधिकारियों को जागरूक किया। इस अवसर पर जगदीप जग्गा ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा अभियान के तहत की गई निर्णायक गतिविधियों के कारण आज तस्कर राज्य से पलायन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नशा तस्करी को सख्ती से रोका जा रहा है और तस्करों के घरों को तोड़कर कड़ा संदेश दिया जा रहा है कि या तो नशे का काला कारोबार छोड़ दें या फिर पंजाब पीछे छोड़ दें।
जग्गा ने कहा कि मुहिम को और मजबूत करने के लिए नशामुक्ति मोर्चा प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के सहयोग से 2 मई से गांव-गांव नशा उन्मूलन मुहिम शुरू करेगा। उन्होंने कहा कि इस मुहिम के तहत गांवों में बचे हुए नशा तस्करों की पहचान की जाएगी ताकि इस बुराई को खत्म किया जा सके।
इस अवसर पर अन्य के अलावा संगरूर जिला संयोजक लवदीप शर्मा, संगरूर विधानसभा क्षेत्र संयोजक गुरप्रीत सिंह फग्गुवाल, धूरी से रशपाल भुल्लरहेड़ी, सुनाम से संदीप सिंह दुग्गल और दिड़बा से हरप्रीत सिंह उपस्थित रहे।