संगरूर, 27 अगस्त (निस)
सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकार सिंह ने मानसा में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अगर उनको इंसाफ नहीं मिला तो खून से रंगे वस्त्र पहन कर पेशी पर जाया करेंगे। उन्होंने कहा कि भगवान की कोर्ट में उन्हें पूरा विश्वास है कि उन्हें इंसाफ जरूर मिलेगा। इस उपरांत उन्होंने अदालत पर भरोसा जताया। रविवार को उन्हें ने एक कुर्ता सिलाई कराया, जिस पर उन्होंने लिखा है जस्टिस फॉर सिद्धू मूसेवाला। साथ ही सिद्धू की जन्म तिथि व मौत की तिथि भी लिखवाई। बलकौर सिंह ने कहा- पंजाब की सरकार में एक ही अच्छा ईमानदार विधायक है, जो पूर्व पुलिस अधिकारी भी रहा है, वह इंसाफ की बात करता है। मगर सरकार उनकी बातों को भी अनसुनी कर देती है। उन्होंने कहा कि आज गैंगस्टर सरे आम काले चश्मा लगाकर पुलिस की कस्टडी में घूम रहे हैं।