ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पड़ोसियों के साथ विवाद के बाद हत्या, पति-पत्नी गिरफ्तार

राजपुरा, 22 मई (निस)राजपुरा के भोगला गांव में बीती रात सड़क पर खोदे गये खड्डे आदि को लेकर पड़ोसियों के साथ हुये विवाद के खूनी रूप लेने के बाद खेड़ी गंडिया पुलिस ने अरोपी पति पत्नी को गिरफ्तार कर...
Advertisement

राजपुरा, 22 मई (निस)राजपुरा के भोगला गांव में बीती रात सड़क पर खोदे गये खड्डे आदि को लेकर पड़ोसियों के साथ हुये विवाद के खूनी रूप लेने के बाद खेड़ी गंडिया पुलिस ने अरोपी पति पत्नी को गिरफ्तार कर उनसे असला भी बरामद कर लिया है। इस सम्बंध में डीएसपी घनौर हरमनप्रीत सिंह चीमा ने बताया कि खेड़ी गंडिया पुलिस को जब गांव भोगला में गोली चलने की सूचना मिली तो पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, जहां पर पता चला कि दो पड़ोसियों में सड़क पर बने खड्डे को लेकर तकरार के बीच अरमिंदर सिंह उर्फ गोगी व उसकी पत्नी दलजीत कौर ने अपने पड़ोसी पर गोली चला दी जिससे अमरजीत की मौत हो गई व जगदीप सिंह, हरजोत सिंह व खुशप्रीत कौर गम्भीर घायल हो गये। अरोपी मौके से फरार हो गये थे। घायलों को सिविल अस्पताल में इलाज के लिये लाया गया जहां उनकी सेहत चिंताजनक देखते हुये उन्हें पीजीआई भेज दिया गया है।

Advertisement

 

 

 

 

Advertisement