मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कर्नल बाठ को इंसाफ के लिए सांसदों की नारेबाजी

समराला, 21 मार्च (निस) पटियाला में आर्मी के कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ और उनके बेटे की पुलिस कर्मचारियों द्वारा की गई मारपीट का मामला संसद तक पहुंच गया है। लोकसभा सांसद, पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, धर्मवीर गांधी और डॉ....
Advertisement

समराला, 21 मार्च (निस)

पटियाला में आर्मी के कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ और उनके बेटे की पुलिस कर्मचारियों द्वारा की गई मारपीट का मामला संसद तक पहुंच गया है। लोकसभा सांसद, पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, धर्मवीर गांधी और डॉ. अमर सिंह समेत कई सांसदों ने पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस के खिलाफ संसद भवन के बाहर नारेबाजी की। इन नेताओं ने इस घटना की सीबीआई जांच की मांग करते हुए कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ के परिवार को न्याय दिलाने की मांग उठाई। बीते दिनों दिल्ली स्थित आर्मी हेडक्वार्टर में तैनात कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ और उनका बेटा जब रात करीब ढाई बजे एक ढाबे पर रुककर कुछ स्नैक्स ले रहे थे, तो उनकी वहां मौजूद कुछ पुलिस कर्मचारियों से कहासुनी हो गई, जो बाद में मारपीट में बदल गई।

Advertisement

Advertisement
Show comments