राजपुरा, 3 मार्च (निस)
गांव खेड़ी गंडिया के दो बच्चों जश्नदीप (10) एवं हशनदीप (8) के अगवा होने और बाद में उनके शव भाखड़ा नहर से मिलने के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था। पुलिस ने उक्त मामले में अरोपी बलजीत सिंह निवासी गांव महिमा व उसकी सहयोगी महिला मनजीत कौर पत्नी दीदार सिंह निवासी गांव खेड़ी गंडिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
एसएसपी पटियाला ने बताया कि पुलिस की द्वारा की गयी अब तक की जांच में यह बात सामने आई है कि अरोपी मनजीत कौर व बलजीत सिंह के आपस में प्रेम संबंध थे। इस बात पर पति-पत्नी का आपस में झगड़ा होने लगा, जिसके बाद मनजीत कौर एवं उसके प्रेमी बलजीत सिंह ने दीदार सिंह को सबक सिखाने के लिये 22 जुलाई 2019 को मनजीत कौर ने दोनों बच्चों को कोल्ड ड्रिंक लेने के लिए गांव खेड़ी गंडिया गुरुद्वारा साहब के पास भेजते हुए कहा कि वहां पर आपका चाचा बलजीत सिंह तुम्हे कोल्ड ड्रिंक लेकर देगा। बलजीत सिंह वहां से दोनों बच्चों को स्कूटर पर बैठाकर भाखड़ा नहर पर ले गया और बच्चों को नहर दिखाने के बहाने नहर में धक्का दे दिया। बाद में बच्चों की मां ने कहानी गढ़ी कि उसके बच्चों को कोई अगवा करके ले गया।