Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मनी एक्सचेंज केंद्र में हुई लूट का खुलासा, दो आरोपी काबू; बाइक और आईफोन बरामद

शहर के बस अड्डा रोड स्थित मनी एक्सचेंज केंद्र में 10 दिन पहले हुई लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में दो आरोपियों मनदीप सिंह और हरमीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
शहर के बस अड्डा रोड स्थित मनी एक्सचेंज केंद्र में 10 दिन पहले हुई लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में दो आरोपियों मनदीप सिंह और हरमीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि तीन अन्य आरोपी बलकार सिंह, जगसीर सिंह और रिंका की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। पुलिस ने कुल पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।डीएसपी सिटी सतवीर सिंह ने बताया कि 27 नवंबर की देर शाम पांच हथियारबंद युवक मनी एक्सचेंज संचालक जगदीप सिंह की दुकान में अचानक घुस आए थे। आरोपियों ने हथियारों के बल पर उसे धमकाया, दुकान में मौजूद सामान को अस्त-व्यस्त किया और वहां से एक आईफोन उठा ले गए। इस दौरान उन्होंने दुकानदार जगदीप सिंह को घायल भी कर दिया था।

घटना के बाद सीआईए और पुलिस टीम ने जांच शुरू की। जांच के दौरान वारदात में शामिल सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई। गिरफ्तार किए आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई दोपहिया बाइक और लूटा गया आईफोन बरामद कर लिया है। डीएसपी के अनुसार आरोपी मनदीप सिंह के खिलाफ पहले भी शराब तस्करी, नशा तस्करी और मारपीट के कुल आठ मामले दर्ज हैं।

Advertisement

Advertisement

Advertisement
×