राजीव तनेजा/निस
मोहाली, 20 अगस्त
जिले में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के पॉजिटिव मामले सामने आने से मोहाली नगर निगम का ऑफिस सील कर दिया गया है जिसके चलते नगर निगम कमिश्नर कमल गर्ग को एकांतवास कर दिया गया है। बृहस्पतिवार को 132 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं और 33 मरीज ठीक हुए हैं जबकि 2 मरीजों की मौत हो गई है। सिविल सर्जन डॉ. मनजीत सिंह ने बताया कि जिले में अब पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 2270 पहुंच गया है। आज कोरोना पॉजिटिव के आए मामलों में सभी मरीज लगभग पूरे मोहाली जिले के अलग- अलग क्षेत्रों के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है यह सभी मरीज पहले से आए पॉजीटिव मरीजों के संपर्क में थे। इन लोगों के संपर्क में आए लोगों के भी हैल्थ विभाग की ओर से सैंपल लेकर टैस्टिंग के लिए भेज दिए गए हैं। वहीं, कोरोना पॉजिटिव फेज-7 मोहाली निवासी 82 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई है जोकि डिप्रेशन, हैपरटेंशन व डॉयबिटीज की मरीज था जिसका इंडस हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। वहीं दूसरा मरीज गांव खरड़ निवासी 50 वर्षीय पुरूष है जोकि शुगर बीमारी से ग्रस्त था और ज्ञान सागर में भर्ती था। इसके अलावा 33 मरीजों की रिपोर्ट नेगटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया है।