लुधियाना, 29 अप्रैल (निस)
लोक इंसाफ पार्टी के प्रधान एवं विधायक सिमरजीत सिंह बैंस के सुरक्षा दस्ते के प्रभारी सहायक सब इंस्पेक्टर सेवक सिंह की कथित रूप से उसके अपने सर्विस रिवाल्वर से अचानक गोली लगने से मृत्यु हो गई है। एसीपी संदीप वढेरा नें बताया कि एएसआई सेवक सिंह डयूटी पर जाने से पूर्व अपने यहां शिमलापुरी स्थित आवास पर अपना रिवाल्वर साफ कर रहे थे कि उसमें से अचानक गोली चल गई जो उनके माथे को चिरते हुए सिर से निकल गई। उनको तुरंत सीएमसी अस्पताल ले जाया गया जहां जांच के बाद डाक्टरों नें उसे मृत घोषित कर दिया। एसीपी ने बताया कि प्राथमिक जांच के दौरान यद्यपि यह एक दुर्घटना का मामला लगता है लेकिन मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।