जालंधर के रिहाइशी इलाके में गिरी मिसाइल, मजदूर घायल
चंडीगढ़, 10 मई (एजेंसी)
जालंधर जिले के कंगनीवाल गांव में एक मिसाइल रिहायशी इलाके में गिरी। स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस घटना में एक प्रवासी मजदूर घायल हो गया, जबकि इलाके के कुछ मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया कि अज्ञात वस्तु के हिस्से इलाके में पड़े हुए हैं।
जालंधर के उपायुक्त हिमांशु अग्रवाल ने एहतियाती उपायों के तहत लोगों से बड़े आयोजन या भीड़भाड़ से बचने का आग्रह किया है। उन्होंने लोगों से बाहर निकलने और ऊंची इमारतों में जाने से बचने का भी आग्रह किया, साथ ही जालंधर छावनी और आदमपुर में बाजार बंद करने का आदेश दिया। पठानकोट जिले में भी शनिवार तड़के करीब पांच बजे विस्फोट जैसी आवाजें सुनी गईं। इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि शनिवार सुबह होशियारपुर, अमृतसर और जालंधर में हवाई हमले की चेतावनी के सायरन बजाए गए। अमृतसर जिला प्रशासन ने सुबह सात बजकर 54 मिनट लोगों से अपील कर कहा कि घरों के अंदर रहें और खिड़कियों से दूर रहें। अमृतसर और तरनतारन जिले के गोइंदवाल साहिब में शनिवार तड़के विस्फोट जैसी आवाजें सुनाई देने की खबरें आईं। अधिकारियों ने बताया कि अमृतसर के ब्यास, जालंधर और तरनतारन जिलों के कुछ स्थानों पर अज्ञात वस्तुओं का मलबा मिला है। भारतीय वायु रक्षा प्रणाली द्वारा नष्ट किए गए पाकिस्तानी ड्रोन से निकली मिसाइल का कुछ हिस्सा शुक्रवार रात फिरोजपुर के ‘खाई फेमे की’ गांव में एक घर पर गिर गया जिससे एक परिवार के तीन सदस्य घायल हो गए। इसके अलावा, घर और एक कार में आग लग गई।