लुधियाना, 23 अगस्त (निस)
स्थानीय सुखदेव नगर में बदमाशों के दो गुटों (जो पहले दोस्त थे) में शनिवार देर रात हुई लड़ाई में एक महिला की मौत हो गई। थाना 7 के सह प्रभारी सुखविंदर सिंह ने बताया कि मृतका की पहचान निशा के रूप में हुई है। वह उसी मोहल्ले की रहने वाली थी। कार सवार बदमाशों, जिनकी शिनाख्त प्रिंस, जौंटी, पेंटा और गुरदीप सिंह के रूप में हुई है, ने फरार होते समय अपनी कार महिला पर चढ़ाकर उसे कुचल डाला। महिला ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चार बदमाश कार में सवार होकर एक स्थानीय ट्रांसपोर्टर चतर्भुज के घर पंहुचे और ट्रांसपोर्टर के बेटे पंकज के घर से बाहर आते ही उस और एक अन्य युवक पर टूट पड़े। मारपीट का शोर सुनकर लोग जाग गये और युवकों के समर्थन में लाठियां लेकर आ गये। उनको देखकर हमलावरों ने कार में फरार होने का प्रयास किया। डर और तेजी से कार भगाते समय उनकी कार गली में खड़ी कई कारों से टकरा गई। रास्ता न मिलने पर उन्होंने कार वहां जमा भीड़ की ओर मोड़ दी। परिणामस्वरूप निशा नामक महिला उसकी चपेट में आ गई।