कपूरथला, 5 अक्तूबर (निस)
पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को हटाए जाने के बाद उनके करीबी और पंजाब मिल्कफेड के मौजूदा चेयरमैन कैप्टन हरमिंदर सिंह कांग्रेस से नाता तोड़ कर शिरोमणि अकाली दल में शामिल हो गए। कैप्टन हरमिंदर सिंह को शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने मंगलवार बाद दोपहर चंडीगढ़ में विधिवत सदस्यता दिलाई। कैप्टन हरमिंदर सिंह के अकाली दल में शामिल होने से हलके से टिकट की उम्मीद लगाए बैठे स्थानीय शिअद नेता काफी मायूस हैं। कपूरथला जिले के बड़े उद्योगपति व पेट्रोल पंप के मालिक कैप्टन हरमिंदर सिंह पिछले लंबे समय से कांग्रेस में सक्रिय हैं। 2014 के लोकसभा चुनावों दौरान वह सुल्तानपुर लोधी हलके में कांग्रेस की तरफ से सरगर्म हुए थे लेकिन सुल्तानपुर लोधी से कांग्रेस आलाकमान ने दोबारा नवतेज सिंह चीमा को टिकट दे दी।