होशियारपुर (निस) : सब तहसील माहिलपुर के निकट गांव घूमियाला में आज सुबह साढ़े चार बजे एक 15 वर्षीय प्रवासी लड़की का शव खेत में मिला। उत्तर प्रदेश निवासी नेत राम पुत्र सुंदर, जो गांव खानपुर में अपनी पत्नी राज माला के साथ कुलदीप सिंह की जमीन पर झोपड़ी डालकर रह रहा है। उसने बताया कि रात 8 बजे उनकी बेटी राखी उनके साथ सोई थी लेकिन सुबह जब वह सोकर उठे तो पाया कि उनकी कोई बेटी वहां नहीं थी। बताया जाता है कि गांव घूमियाला में एक बाग में बूटे के नीचे लोगों ने लड़की का शव देखा तो पुलिस को सूचित किया। एसपी सतविंदर सिंह धालीवाल ने बताया कि कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
दूरदृष्टा, जनचेतना के अग्रदूत, वैचारिक स्वतंत्रता के पुरोधा एवं समाजसेवी सरदार दयालसिंह मजीठिया ने 2 फरवरी, 1881 को लाहौर (अब पाकिस्तान) से ‘द ट्रिब्यून’ का प्रकाशन शुरू किया। विभाजन के बाद लाहौर से शिमला व अंबाला होते हुए यह समाचार पत्र अब चंडीगढ़ से प्रकाशित हो रहा है।
‘द ट्रिब्यून’ के सहयोगी प्रकाशनों के रूप में 15 अगस्त, 1978 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दैनिक ट्रिब्यून व पंजाबी ट्रिब्यून की शुरुआत हुई। द ट्रिब्यून प्रकाशन समूह का संचालन एक ट्रस्ट द्वारा किया जाता है।
हमें दूरदर्शी ट्रस्टियों डॉ. तुलसीदास (प्रेसीडेंट), न्यायमूर्ति डी. के. महाजन, लेफ्टिनेंट जनरल पी. एस. ज्ञानी, एच. आर. भाटिया, डॉ. एम. एस. रंधावा तथा तत्कालीन प्रधान संपादक प्रेम भाटिया का भावपूर्ण स्मरण करना जरूरी लगता है, जिनके प्रयासों से दैनिक ट्रिब्यून अस्तित्व में आया।