लुधियाना, 16 नवंबर (निस)
शहर के बाहरी गांव जुगियाना में रहने के लिए किराए पर कमरा ढूंढने आई अधेड़ आयु की एक शातिर महिला ने अपने घर में पनाह देने वाले एक दंपति के दो मासूम बच्चों का अपहरण करके सनसनी पैदा कर दी। आरोपी महिला ने पहले उसको आसरा देने वाले पति – पत्नी का विश्वास जीता फिर उनके दो बच्चों (बेटा-बेटी) को अगवा करके अपने साथ ले गई। पुलिस ने बच्चों के पिता रमेश सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज करके बच्चों की तलाश शुरू कर दी है।
रमेश एक फैक्ट्री में काम करता है। उसके 4 बच्चे हैं। लापता हुए सनी और जैसमीन उसके सबसे छोटे बच्चे हैं। शिकायतकर्ता के अनुसार उसकी पत्नी किसी काम से बाजार गई थी। वहां पर उसकी मुलाकात उस महिला से हुई। इसके बाद महिला की दर्दनाक आपबीती सुनकर वह बिना किसी छनबीन के उक्त महिला को अपने साथ कमरे में ले गई व वह उनके साथ ही रहने लगी। कुछ दिन बाद उक्त महिला बच्चों को घुमाने की बात कहकर बाजार ले गई।