जीरकपुर (निस) : जीरकपुर नगर परिषद चुनाव में जीत हासिल करने के बाद थकान उतारने राजस्थान घूमने गए जाते हुए कांग्रेस पार्षदों ने वापस आते ही आज नगर परिषद दफ्तर में उदयवीर ढिल्लों की अगुवाई में एक मीटिंग की। इस मीटिंग का उद्देश्य नये काउंसलरों व नगर परिषद के अलग-अलग विंग में तैनात अधिकारियों को एक-दूसरे के साथ रूबरू करवाना था। हालांकि अभी नोटिफिकेशन नहीं हुई है जिसमें यह तय होना बाकी है कि सदन का नया प्रधान किसे बनाया जाना है लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि उदयवीर ढिल्लों ही कमेटी के नए प्रधान हो सकते हैं। उदयवीर ढिल्लों ने बताया कि यह मीटिंग आफिशियल नहीं है, यह केवल एक-दूसरे से परिचय करने को लेकर बुलायी गयी मीटिंग थी। उन्होंने कहा कि जिस दिन हाउस की ऑफिशियल मीटिंग होगी उस दिन विकास के मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। उल्लेखनीय बात यह रही कि अधिकतर महिला पार्षदों के पति या ससुर ही मीिटंग में आये।
दूरदृष्टा, जनचेतना के अग्रदूत, वैचारिक स्वतंत्रता के पुरोधा एवं समाजसेवी सरदार दयालसिंह मजीठिया ने 2 फरवरी, 1881 को लाहौर (अब पाकिस्तान) से ‘द ट्रिब्यून’ का प्रकाशन शुरू किया। विभाजन के बाद लाहौर से शिमला व अंबाला होते हुए यह समाचार पत्र अब चंडीगढ़ से प्रकाशित हो रहा है।
‘द ट्रिब्यून’ के सहयोगी प्रकाशनों के रूप में 15 अगस्त, 1978 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दैनिक ट्रिब्यून व पंजाबी ट्रिब्यून की शुरुआत हुई। द ट्रिब्यून प्रकाशन समूह का संचालन एक ट्रस्ट द्वारा किया जाता है।
हमें दूरदर्शी ट्रस्टियों डॉ. तुलसीदास (प्रेसीडेंट), न्यायमूर्ति डी. के. महाजन, लेफ्टिनेंट जनरल पी. एस. ज्ञानी, एच. आर. भाटिया, डॉ. एम. एस. रंधावा तथा तत्कालीन प्रधान संपादक प्रेम भाटिया का भावपूर्ण स्मरण करना जरूरी लगता है, जिनके प्रयासों से दैनिक ट्रिब्यून अस्तित्व में आया।