ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

मीत हेयर ने गांव कोठा गुरु में नए मोघे का किया उद्घाटन, 120 एकड़ भूमि को मिलेगा पानी

बरनाला, 24 मई (निस ) शनिवार को सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर की तरफ से कोठा गुरु में मोघे का उद्घाटन किया गया। उन्होंने कहा कि इससे 120 एकड़ भूमि को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा। उन्होंने कहा कि गांव...
कोठा गुरु में मोघे का उद्घाटन करते सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर।-निस
Advertisement

बरनाला, 24 मई (निस )

शनिवार को सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर की तरफ से कोठा गुरु में मोघे का उद्घाटन किया गया। उन्होंने कहा कि इससे 120 एकड़ भूमि को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा। उन्होंने कहा कि गांव भूरे, हरिगढ़, उपली और बड़बर में पहले ही मोघों से लोगों की सिंचाई के लिए पानी मिल रहा है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि कई गांव ऐसे हैं जहां पर हरिगढ़ नहर पास में होने के बावजूद खेतों तक नहर का पानी नहीं पहुंच पाता।

उन्होंने कहा कि ‌आप सरकार हर खेत तक नहरी पानी पहुंचाने का प्रयास कर रही है ताकि भूजल स्तर न गिरे। इससे किसानों की बिजली की भी बचत होगी।

बीबीएमबी के चल रहे मुद्दे पर सांसद ने कहा कि आप सरकार ने पानी के मुद्दे पर हमेशा अपना स्टैंड स्पष्ट रखा है तथा केंद्र के भेदभाव का विरोध किया है। इस अवसर पर नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन राम तीरथ मन्ना, हलका प्रभारी हरिंदर सिंह धालीवाल, हसनप्रीत भारद्वाज, नगर परिषद बरनाला के अध्यक्ष गुरजीत सिंह रामनवासिया, जल संसाधन विभाग के एसडीओ अवतार सिंह मौजूद थे।

नहरी पानी का उपयोग बढ़ा : सांसद

सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली वर्तमान पंजाब सरकार के ढाई साल के कार्यकाल के दौरान नहरी पानी का उपयोग 40 प्रतिशत बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों द्वारा नहरी पानी के अधिकतम उपयोग पर जोर नहीं देने के कारण पंजाब में पानी का उपयोग कम होता था और अधिक पानी पड़ोसी राज्यों हरियाणा व राजस्थान में चला जाता था।

Advertisement