होशियारपुर में बनेगा मेडिकल काॅलेज
सीएम मान, केजरीवाल ने 867 करोड़ की परियोजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास
चंडीगढ़, 18 नवंबर (हप्र)
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने शनिवार को आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ होशियारपुर में 867 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। दोनों नेताओं ने 550 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सरकारी मेडिकल काॅलेज का भी नींव पत्थर रखा। शहीद उधम सिंह के नाम पर बनने वाले इस काॅलेज में एमबीबीएस की 100 सीटें होंगी। मान और केजरीवाल ने गांव खुरालगढ़ में श्री गुरु रविदास मेमोरियल और आॅडिटोरियम एवं ओपन थियेटर लोगों को समर्पित किया।
उन्होंने ‘विकास क्रांति’ रैली को संबोधित भी किया। मुख्यमंत्री ने अफसोस जताया कि आजादी के 75 साल में राज्य में सिर्फ तीन मेडिकल काॅलेज खोले गये। उन्होंने कहा कि आने वाले एक साल में राज्य में पांच और मेडिकल काॅलेज खोले जाएंगे। आने वाले वर्षों में राज्य के हर जिले में एक मेडिकल काॅलेज होगा।
जनता ने ‘काका जी’ और ‘बीबा जी’ के नाम वाले नेता नकारे
मुख्यमंत्री मान ने कहा कि रिवायती राजनीतिक पार्टियों ने राज्य को बर्बादी के कगार पर ला खड़ा किया और अब वे नैतिकता का राग अलापने लगी हुई हैं। उन्होंने कहा कि अकाली दल के प्रमुख द्वारा उनके खिलाफ मानहानि के किसी भी केस के लिए वह पूरी तरह तैयार हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, यह खुशी की बात है कि लोगों ने महलों या बड़े घरों में रहने वाले और ‘काका जी’ और ‘बीबा जी’ के नामों से जाने जाते नेताओं को सिरे से नकार दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वह ‘मुहावरों के मास्टर’ हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पद संभालने के उपरांत न तो पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और न ही कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने कभी होशियारपुर आने की जहमत उठायी।

